-54वीं पुण्यतिथि पर पीएचइडी मंत्री ने किया संबोधित-प्रथम मुख्यमंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि-जिला मुख्यालय के कैथवलिया में हुआ आयोजनफोटो न.10संवाददाता, गोपालगंजबिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 54वीं पुण्यतिथि कैथवलिया सामुदायिक भवन में मनायी गयी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू महान स्वतंत्रता सेनानी थे. आज भी उनका विचार प्रासंगिक है. उन्होंने ही अपने शासन काल में बिहार में सुशासन लाया था, जिसकी चर्चा पूरे देश में थी. 1960 में कई विश्वविद्यालयों की स्थापना से लेकर बोर्ड के गठन तक का कार्य उन्होंने किया. हर क्षेत्र में विकास हुआ. कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में बरौनी और हटिया में विकास हुआ. उन्होंने 1937 से 1947 के बीच दलितों की स्थिति में सुधार के लिए मंत्रालय बनाये. छुआछूत को समाप्त करने के लिए अथक प्रयास किया. उनका यह प्रयास था कि हर ओर सुशासन दिखे. वहीं, नीतीश कुमार भी खूबसूरत बिहार बनाने का संकल्प किया है. इसको लेकर तेजी से कार्य चल रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार पहल करेंगे. मौके पर सांसद जनक राम, जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, आदित्य शंकर शाही, हरिनारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, डॉ एनएन शाही, प्रमोद पटेल, भाजपा नेता अनूप श्रीवास्तव, कृष्णा शाही, सुनील सिंह, मनीष किशोर नारायण, श्रीकृष्ण सिंह जनहित मंच के अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रिंस कुमार, मुकुल राय, मोहन बाबू, नवरतन सिंह, बलिराम तिवारी, अभय पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, सचिन सिंह, गोपालजी सिंह, डॉ सुरेश सिंह ने श्रीबाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया .
श्रीकृष्ण बाबू ने बिहार में लाया था सुशासन : मंत्री
-54वीं पुण्यतिथि पर पीएचइडी मंत्री ने किया संबोधित-प्रथम मुख्यमंत्री की मनायी गयी पुण्यतिथि-जिला मुख्यालय के कैथवलिया में हुआ आयोजनफोटो न.10संवाददाता, गोपालगंजबिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 54वीं पुण्यतिथि कैथवलिया सामुदायिक भवन में मनायी गयी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement