भोरे. भोरे प्रखंड के कोरेया के हाइस्कूल के प्रांगण में 14 मार्च से स्व बच्चा राय उपेंद्र राय अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयेजन किया गया है. कोरया में लगातार तीसरी बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में पहली बार दो देशों के बीच मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट को लेकर आयोजन कमेटी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
आयोजन कमेटी के संयोजक मुकुल राय ने बताया कि 14 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं खेल मंत्री विनय बिहारी शामिल होंगे.
इस टूर्नामेंट में दार्जिलिंग, लखनऊ, दानापुर आर्मी, कोलकाता, डलहौजी, जूनियर आर्मी दिल्ली, सीवान, काठमांडो एवं टाटा स्टील की टीमें शामिल होंगी. इस टूर्नामेंट को फीफा नियम के अनुसार खेला जायेगा.