खुलेआम घूम रहा कातिलएसपी से महिला ने लगायी गुहार पुलिस आरोपित को नहीं कर रही गिरफ्तारउचकागांव के एडेरवां गांव में हुई थी हत्या फोटो न. 5 संवाददाता, गोपालगंज भाई का कातिल पुलिस से बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहा. अब वह भतीजे को हत्या करने की धमकी दे रहा है. पुलिस की सुस्त कार्रवाई से वह केस उठाने की धमकी महिला को दे रहा है. गुरुवार को पीडि़त महिला ने एसपी के जनता दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. महिला ने अपने पति के कातिल पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप पुलिस पर लगाया. उसने अपने बेटे की जान को खतरा बताया है. उचकागांव थाने एकडेरवां गांव निवासी जगजीतन राम की हत्या 19 जून को उसके भाइयों ने हथौड़े से हमला कर दी थी. हत्या को लेकर थाने में पीयूष कुमार व लाल बहादुर राम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने छोटे भाई पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरे आरोपित लाल बहादुर राम को अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोपित महिला को केस उठाने के लिए दबाव बना रहा है. केस नहीं उठाने पर भतीजे की हत्या करने का धमकी दे रहा है. महिला ने एसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. संपत्ति के विवाद की थी हत्या उचकागांव थाने के एकडेरवां गांव में जगजीतन राम की हत्या संपत्ति हड़पने की नीयत से की गयी थी. जगजीतन राम के पिता बीएसएनएल में कार्यरत थे. उनके मरने के बाद भाइयों में संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसके बाद रात में प्लानिंग के तहत पीयूष कुमार व लाल बहादुर राम ने हथौड़े से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी.
पहले भाई की हत्या, अब भतीजे को मिल रही धमकी
खुलेआम घूम रहा कातिलएसपी से महिला ने लगायी गुहार पुलिस आरोपित को नहीं कर रही गिरफ्तारउचकागांव के एडेरवां गांव में हुई थी हत्या फोटो न. 5 संवाददाता, गोपालगंज भाई का कातिल पुलिस से बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहा. अब वह भतीजे को हत्या करने की धमकी दे रहा है. पुलिस की सुस्त कार्रवाई से वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement