पांचवें दिन भी आंदोलन रहा जारी दोपहर बाद खुलीं बाजार की दुकानें संवाददाता. मांझा बरौली को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बुधवार को आंदोलनकारियों ने मांझा प्रखंड में बाजार की दुकानें बंद करायीं. प्रदर्शनकारियों ने बाजार में प्रदर्शन किया. अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. घंटों नारेबाजी कर मांझा बाजार में प्रदर्शन किया. दोपहर तक बाजार की दुकानें बंद रहीं. हालांकि बाद में आंदोलनकारियों के जाते ही बाजार की दुकानें खुलने लगीं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नरेश कुमार परमार्थी ने कहा कि अनुमंडल का दर्जा नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. चौथे दिन बरौली को बंद कराने के बाद मांझा प्रखंड की दुकानें को बंद कराया. उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व बरौली को अनुमंडल बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था. लेकिन, बाद में बरौली को अनुमंडल न बना कर भोरे को अनुमंडल बनाने के लिए दर्जा दे दिया गया. बरौली के ग्रामीणों के साथ सरकार ने धोखा किया है. अनुमंडल का दर्जा नहीं मिलने तक आंदोलन करने की बात कही. आंदोलन में मुख्य रूप से मुकेश पटेल, प्रभात कुमार, राजेश गुप्ता, बच्चा साह आदि शामिल रहे.
बरौली को अनुमंडल के लिए मांझा बाजार कराया बंद
पांचवें दिन भी आंदोलन रहा जारी दोपहर बाद खुलीं बाजार की दुकानें संवाददाता. मांझा बरौली को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बुधवार को आंदोलनकारियों ने मांझा प्रखंड में बाजार की दुकानें बंद करायीं. प्रदर्शनकारियों ने बाजार में प्रदर्शन किया. अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. घंटों नारेबाजी कर मांझा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement