-ट्रेनों की धीमी गति से यात्री परेशान-इस खंड की दूरी 107 किलामीटरसंवाददाता, गोपालगंजथावे -मशरक रेल खंड पर यात्रा करने वाले यात्री अपनी कष्टदायी सफर से काफी परेशान हैं. इस खंड पर चल रही ट्रेनों की धीमी गति यात्रा में परेशानी बढ़ाने में और हीं बढ़ोतरी कर रही है. गति धीमी कर कारण जर्जर रेलवे ट्रैक तथा ट्रैक पर गिट्टी का नहीं होना हैं. एक रेल अधिकारी ने कहा कि होनेवाले आमान परिवर्तन के कारण न जर्जर ट्रैक बदले जा रहे हैं, नहीं इस पर कोई खास नजर हैं. किसी तरह ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कहीं 10 तो कहीं 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलायी जा रही है ट्रेनें.थावे से छपरा कचहरी तक हैं 12 स्टेशनथावे रेलवे जंकशन से छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन तक 12 रेलवे स्टेशन हैं. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक रेलवे हॉल्ट हैं. रेलवे स्टेशनों में थावे के बाद गोपालगंज, मांझा, रतन सराय, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, राजापट्टी, मशरक, परेहरी, मढ़ौरा, श्याम कौडि़या, खैरा तथा छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन हैं. इनके अलावा लगभग एक दर्जन से अधिक हॉल्ट हैं. थावे से छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन तक की दूरी 107 किलो मीटर है.असामाजिक तत्वों से बना रहता है खतराउक्त रेल खंड की यात्रा में हमेशा असामाजिक तत्वों से खतरे की आशंका बनी रहती है. दयनीय डिब्बे, जर्जर रेलवे ट्रैक के कारण धीमी चल रही ट्रेनों में कभी भी कोई असामाजिक तत्व यात्रियों के साथ कोई घटना कर आराम से ट्रेन से उतर सकता है. इसके कारण रात्रि में अपने परिवार के साथ चलनेवाले लोग भरसक अपनी यात्रा को रोकने पर विवश हो रहे हैं.
मशरक रेल खंड पर यात्रा कष्टदायी
-ट्रेनों की धीमी गति से यात्री परेशान-इस खंड की दूरी 107 किलामीटरसंवाददाता, गोपालगंजथावे -मशरक रेल खंड पर यात्रा करने वाले यात्री अपनी कष्टदायी सफर से काफी परेशान हैं. इस खंड पर चल रही ट्रेनों की धीमी गति यात्रा में परेशानी बढ़ाने में और हीं बढ़ोतरी कर रही है. गति धीमी कर कारण जर्जर रेलवे ट्रैक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement