हाइ स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने का ग्रामीणों ने लिया निर्णयसंवाददाता. बैकुंठपुरसांसद आदर्श गांव खैरा आजम में विकास के लिए तन, मन व धन से सहयोग करने का निर्णय एक बैठक आयोजित कर ग्रामीणों ने लिया है. गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाइस्कूल बनने की घोषणा पर ग्रामीणों खुशी का माहौल है. अपग्रेड हाइ स्कूल खुलने की बात जिलाधिकारी ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में किया. ग्रामीणों ने हाइस्कूल निर्माण सहयोग समिति का गठन किया है. स्कूल के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करने तथा गांव के विकास में सहयोग का संकल्प लिया गया है. बैठक में गठित सहयोग समिति के अध्यक्ष दसई मांझी व सचिव बीरेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है. जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में चंदेश्वर प्रसाद को चुना गया है. नौ सदस्यीय पदाधिकारी व 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया है. बैठक में सर्वसम्मति से भवन निर्माण के लिए भूमि आवश्यकतानुसार कराने की तैयारी की गयी है. गांव में विकास कार्य की निगरानी व हर कदम पर सहयोग करने की चर्चा हुई है. साथ ही निर्णय लिया गया कि डीएम से मिल कर हाइस्कूल निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया जायेगा. बैठक में ध्रुप प्रसाद, शारदा महतो, मनोज महतो, शिवदयाल प्रसाद, हरेराम पंडित, चंदेश्वर सहनी आदि शामिल थे.
खैरा आजम के ग्रामीणों ने लिया विकास का संकल्प
हाइ स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने का ग्रामीणों ने लिया निर्णयसंवाददाता. बैकुंठपुरसांसद आदर्श गांव खैरा आजम में विकास के लिए तन, मन व धन से सहयोग करने का निर्णय एक बैठक आयोजित कर ग्रामीणों ने लिया है. गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाइस्कूल बनने की घोषणा पर ग्रामीणों खुशी का माहौल है. अपग्रेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement