संवाददाता, उचकागांवप्रखंड के प्रमुख तथा उपप्रमुख की कुरसी के लिए संघर्ष तेज हो गया है. दोनों पक्ष बीडीसी सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं, जिस कारण प्रखंड का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. प्रमुख पद की दावेदार सुनीता सिंह तथा उपप्रमुख की शारदा देवी रावत ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, पुन: कुरसी पर जमे रहने के लिए पूर्व प्रमुख प्रतिभा देवी के प्रतिनिधि कमलेश बैठा तथा पूर्व उपप्रमुख रामाशीष सिंह ने भी प्रतिनिधियों को अपने पक्ष में करने की कवायद तेज कर दी है. ऐसे में प्रखंड के प्रमुख का ताज किसके सिर पर जाता है, यह तो समय ही बतायेगा. गौरतलब है कि सुनीता सिंह के नेतृत्व में आठ बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को सदन में लाया था, जिस पर 16 जनवरी को चर्चा के दौरान 13 बीडीसी सदस्यों ने अपनी मुहर लगा कर अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिस कारण प्रमुख तथा उपप्रमुख दोनों पद रिक्त हो गये हैं.
प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी के लिए राजनीतिक सरगरमी बढ़ी
संवाददाता, उचकागांवप्रखंड के प्रमुख तथा उपप्रमुख की कुरसी के लिए संघर्ष तेज हो गया है. दोनों पक्ष बीडीसी सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं, जिस कारण प्रखंड का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. प्रमुख पद की दावेदार सुनीता सिंह तथा उपप्रमुख की शारदा देवी रावत ने अपना पूरा जोर लगा दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement