टीम ने की उचकागांव, फुलवरिया व हथुआ में छापेमारी संवाददाता, हथुआ/उचकागांव/फुलवरियाबिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी के मामले में हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया आदि प्रखंडों में सघन छापेमारी की गयी. इसमें 38 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हथुआ प्रखंड के रतनचक पंचायत अंतर्गत रूपनचक गांव के प्रदीप राय, मुन्ना सिंह, मछागर लछीराम गांव से मनोज शर्मा, वृजकिशोर तिवारी, शैलेंद्र राय, रंजीत प्रसाद, हरिहर महतो, बढ़ेया गांव के महावीर पांडेय, अंकेश्वर पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, राजू खरवार सहित 12 पर हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, उचकागांव थाने में कवही गांव के चंद्रदेव यादव, गफ्फार मियां, गणेश शर्मा, जगदीश शर्मा, संतोष कुमार, सुरेंद्र साह, सीताराम साह, योद्धा महतो सहित आठ पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, फुलवरिया थाने में कररिया ठकुराई गांव के गणेश महतो, धर्मदेव साह, कृष्णा प्रसाद, गम्मा शर्मा, गुलाब प्रसाद, अलाउद्दीन अंसारी, इदरीश अंसारी, इजरायल अंसारी, धर्मदेव सिंह, चंपक सोनी, रामदेव राम, दीप नारायण साह तथा गणेश डुमर गांव में रामजी चौधरी, बलिंद्र यादव, गिदहा गांव के विश्वनाथ चौधरी सहित 18 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में विद्युत बोर्ड के एसडीओ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हथुआ जेइ फिरोज अंसारी, प्रितम कुमार बंटी, मुरारी कुमार सहित तीनों थाने के पुलिस बल आदि थे. छापेमारी टीम ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. दर्ज की गयी प्राथमिकी के आरोपितों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
हथुआ में बिजली चोरी मामले में 38 पर प्राथमिकी
टीम ने की उचकागांव, फुलवरिया व हथुआ में छापेमारी संवाददाता, हथुआ/उचकागांव/फुलवरियाबिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी के मामले में हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया आदि प्रखंडों में सघन छापेमारी की गयी. इसमें 38 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हथुआ प्रखंड के रतनचक पंचायत अंतर्गत रूपनचक गांव के प्रदीप राय, मुन्ना सिंह, मछागर लछीराम गांव से मनोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement