संवाददाता, गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में नक्सली परचा चिपकाये जाने के बाद दियारे मंे पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इलाके में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. इलाके में पुलिस की टीम ने सतर्कता बढ़ा दी है. बीएमपी एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से नक्सलियों की तलाश की जा रही है.
हालांकि पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि लगाये गये पोस्टर का नक्सली से कनेक्शन नहीं लगता है. हालांकि दियारा इलाके की चौकसी बढ़ा दी गयी है. नगर थाना तथा जादोपुर पुलिस इस मामले में गोपनीय तरीके से कार्रवाई में जुटी है. पुलिस का मानना है कि शरारती तत्वों ने परचा चिपकाया है.
पुलिस अब तक यह पता नहीं कर सकी है कि परचा किसने चिपकाया है. हालांकि परचे में डीएम, एसपी, जिला जज, सांसद समेत दो दर्जन अधिकारियों एवं सासामुसा तथा सिधवलिया चीनी मिलों से लेवी मांगी गयी है. इतना ही नहीं लेवी की राशि नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. रामनगर के योगेंद्र सिंह हत्याकांड का बदला लेने की बात कहते हुए एक दर्जन लोगों को निशाना बनाने की बात कही गयी है. पुलिस की टीम अब पूरे इलाके की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी हुई है. जादोपुर पुलिस ने 86 नं. ढाला पर एक पुलिस पिकेट तैनात किया है. सूत्रों का मानना है कि दियारे में नक्सली गतिविधि पिछले छह माह से थी. पुलिस ने कई बार कांबिंग ऑपरेशन चला चुका है. सबसे चौंकानेवाली बात यह है कि चार दिन बीत गये, फिर भी पुलिस पोस्टर मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.