गोपालगंज. फेसबुक या सोशल साइट्स पर खुराफात करना भारी पड़ जायेगा. ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. समाज को अस्थिर करनेवाली अभद्र टिप्पणी या फोटो डाल कर भावनाओं से खिलवाड़ करनेवालों के विरु द्ध पुलिस कार्रवाई करेगी. सोशल साइट्स का चलन दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. समाज के लोग इसे अपनी-अपनी तरह से प्रयोग कर रहे हैं. इसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्व खुराफात भी करते हैं और आपत्तिजनक फोटो या संदेश आदि डाल कर समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं. कई बार ऐसे मामले भी सामने आये. हालांकि गंगा जमुनी तहजीब पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, पर पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. पुलिस मुख्यालय से साइबर सेल और पीआरओ सेल के माध्यम से सोशल साइट्स पर पूरी नजर रखी जा रही है. न केवल फेसबुक आदि बल्कि मैसेंजर या व्हाट्सएप के ग्रुपों पर भी नजर रखी जा रही है. इस पर कोई खुराफात हुई, तो ग्रुप एडमिन इसका जिम्मेवार होगा. समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करनेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. डीआइजी विनोद कुमार ने इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश जारी किया है.
फेसबुक पर खुराफात, तो पड़ेगा पछताना
गोपालगंज. फेसबुक या सोशल साइट्स पर खुराफात करना भारी पड़ जायेगा. ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. समाज को अस्थिर करनेवाली अभद्र टिप्पणी या फोटो डाल कर भावनाओं से खिलवाड़ करनेवालों के विरु द्ध पुलिस कार्रवाई करेगी. सोशल साइट्स का चलन दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. समाज के लोग इसे अपनी-अपनी तरह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement