गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में नक्सली परचा चिपकाये जाने की घटना में पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों से पूछताछ की.
उन्होंने 86 नं. ढाले पर तैनात पुलिस अधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह भी साथ में थे.
इस मामले में पुलिस अब तक एक दर्जन लोगों से कड़ी पूछताछ कर चुकी है. पुलिस को अब तब कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस इसे शरारत मान रही है. हालांकि पुलिस कप्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलु पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामला स्पष्ट हो जायेगा. शुक्रवार की रात पोस्टर में 31 जनवरी तक लेवी की राशि नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी.