भोरे. सितंबर में हुई हरिनंद यादव की हत्या का मामला पुलिस के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. इस हत्याकांड के आरोपितों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. इस हत्याकांड के आरोपित जहां पुलिस की नजर में फरार चल रहे हंै, वहीं प्रतिद्वंद्वी गिरोह उन्हें चुन-चुन कर निशाने पर ले रहा हैं. एक माह के अंदर हत्याकांड के दो आरोपितों पर हुए हमले ने इस बात को और भी बल दिया है कि आरोपित सिर्फ पुलिस की नजर में ही फरार हंै. बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र मदरवानी गांव निवासी हरिनंदन यादव पेशे से लकड़ी का ठेकेदार था. उसकी हत्या हुस्सेपुर बाजार में लक ड़ी की दुकान पर कर दी गयी थी. इस मामले में हरिनंदन यादव के पिता के बयान पर पुलिस ने कुख्यात रामाशंकर यादव सहित आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया था. इस घटना का कारण रावा रक्सा गांव के विनय यादव की पत्नी से हरिनंदन यादव का प्रेम संबंध बताया गया था. इसी प्रेम संबंध को लेकर हरिनंदन यादव की हत्या की गयी थी. हत्या के बाद से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती रही, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगे. पुलिस की नजर में सभी अभियुक्त फरार थे. यह प्रतिद्वंद्वी को नागवार गुजर रहा था. जो अभियुक्त पुलिस की नजर में फरार थे, उन पर हमले होने लगे. हाल ही में फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव निवासी रामाशंकर यादव एवं उनके पुत्र पर कोयला देवा बाजार में बमों से हमला किया गया. इस हमले में रामाशंकर बाल-बाल बच गया था. पुलिस के सामने ही रामाशंकर यादव अस्पताल में इलाज के लिए गया और वहां से अचानक गायब हो गया.
BREAKING NEWS
गैंगवार की तरफ बढ़ रहा हरिनंदन हत्याकांड (लीड में बाक्स)
भोरे. सितंबर में हुई हरिनंद यादव की हत्या का मामला पुलिस के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. इस हत्याकांड के आरोपितों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. इस हत्याकांड के आरोपित जहां पुलिस की नजर में फरार चल रहे हंै, वहीं प्रतिद्वंद्वी गिरोह उन्हें चुन-चुन कर निशाने पर ले रहा हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement