मामला केसर बाग में निर्माण का, बिना नोटिस की हुई थी प्राथमिकी कटहरी बारी, पुरानी किला, राज कचहरी में आज भी हो रहा अवैध निर्माण फोटो 12संवाददाता, गोपालगंजसीओ के एकपक्षीय कार्रवाई पर अब सवाल खड़ी हो गई है. सीओ दिव्य राज गणेश ने बिना नोटिस दिये हुए 25 लोगों पर हुई प्राथमिकी के मामले में लोगों का विश्वास अब प्रशासन से उठते नजर आ रहा है. एक तरफ एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद के आदेश के आलोक में 25 नामजद प्राथमिकी दर्ज की पुष्टी सीओ कर रहे है जबकि एसडीओ इस मामले से अपने आप को अलग बता रहे है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर स्थानीय लोगों के आखों में धुल झोकी जा रही है. अपनी गर्दन फंसते देख हथुआ प्रशासन ने पहले तो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की उसके बाद 25 उनलोगों को चोरी छिपे अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया गया जो केसर बाग के निर्माण से अंजान थे. सच तो यह है कि कटहरी बारी, पुरानी किला, राज कचहरी जैसे तमाम जगहों पर आज भी अवैध निर्माण हो रहा है. लेकिन उन पर प्राथमिकी तो दूर नोटिस भी नहीं भेजा जा रहा है. आम जनता आज भी प्रशासन से यह सवाल कर रही है कि कानून गरीब, मजदूर, दुकानदारों पर ही लागू हो रही है. क्या उक्त स्थलों पर हो रहे निर्माण को रोक कर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. जबकि प्रशासन जान कर भी अभी अंजान बनी हुई है. हथुआ सीओ दिव्य राज गणेश का कहना है कि निर्माण कार्य की जानकारी हमेें नहीं है इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सीओ के कार्रवाई पर उठा सवाल
मामला केसर बाग में निर्माण का, बिना नोटिस की हुई थी प्राथमिकी कटहरी बारी, पुरानी किला, राज कचहरी में आज भी हो रहा अवैध निर्माण फोटो 12संवाददाता, गोपालगंजसीओ के एकपक्षीय कार्रवाई पर अब सवाल खड़ी हो गई है. सीओ दिव्य राज गणेश ने बिना नोटिस दिये हुए 25 लोगों पर हुई प्राथमिकी के मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement