23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय में बढ़ेंगी बुनियादी सुविधाएं

जवाहर नवोदय विद्यालय में अनियमितता देख दिये कई निर्देश सेंट्रल स्कूल में बाउंड्री, बिजली, पानी और सड़क की समस्या फोटो न. 20 जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण करते केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा संवाददाता. बलेसरा सेंट्रल स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा समस्याओं को देख […]

जवाहर नवोदय विद्यालय में अनियमितता देख दिये कई निर्देश सेंट्रल स्कूल में बाउंड्री, बिजली, पानी और सड़क की समस्या फोटो न. 20 जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण करते केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा संवाददाता. बलेसरा सेंट्रल स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा समस्याओं को देख भौंचक रह गये. विद्यालय में बाउंड्री नहीं थी. बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं था. और ना ही छात्रों को पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था थी. यहां तक कि स्कूल तक जाने के लिए सड़क के समुचित व्यवस्था भी था. केंद्रीय मंत्री पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान छात्रों से बातचीत भी किया. विद्यालय के छात्रों ने सेंट्रल स्कूल में मिलने वाली मुल भूत सुविधाएं नहीं होने की शिकायत की. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया. मंत्री के पहुंचने पर विद्यालय परिसर में उनका स्वागत छात्राओं ने फूल माला से किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एच रहमान, डीएन उपाध्याय, एस भक्त, गीता कुमारी, एस श्रीवास्तव विद्यालय के वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. मंत्री यह जान कर भौचक रह गये कि आवासीय विद्यालय आज तक बगैर बाउंड्री का ही चल रहा है. विद्यालय प्रशासन ने बिजली, पेयजल समस्या होने की शिकायत की. इस मौके पर मंत्री के साथ जहानाबाद के सांसद डा अरुण कुमार, ललन जायसवाल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें