शीतलहर में भी गरमाया रहा राजनीतिक माहौलगहमागहमी के बीच अविश्वास पर हुई वोटिंगपक्ष में 13 व विरोध में पड़े छह वोटफोटो-12संवाददाता, उचकागांव अंतत: उचकागांव प्रमुख और उपप्रमुख को अपनी कुरसी गंवानी पड़ी. भारी शीतलहर के बीच उचकागांव प्रखंड की राजनीतिक माहौल गरम रहा. पहली बार प्रखंड मुख्यालय पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इतना गहमागहमी था. पूर्व निर्धारित समय के अनुरूप शुक्रवार को 11.30 बजे प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत हुई, जिसमें 19 सदस्यों वाली बीडीसी की पूरी टीम मौजूद थी. अविश्वास पर घंटों चर्चा होने के बाद वोटिंग करायी गयी, जिसमें अविश्वास के पक्ष में 13 वोट पड़े. जबकि अविश्वास के खिलाफ महज छह वोट पड़े. वोटिंग के बाद स्पष्ट हो गया कि प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी तथा उपप्रमुख रामाशीष सिंह दोनों की कुरसी छिन गयी. बता दें कि प्रखंड प्रमुख के खिलाफ सुनीता सिंह, शारदा देवी समेत 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. कड़ी सुरक्षा के बीच अविश्वास पर चर्चा के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. इसमें बीडीओ मार्कंडेय राय, सीओ अंगद सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह समेत प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में अविश्वास पर चर्चा हुई. अधिकांश सदस्यों का आरोप था कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा अपने चहेतों को ही सबसे अधिक काम दिया गया. पिछले दो वर्ष से प्रखंड के विकास कार्य को बाधित कर के रखा गया है. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पिछले 15 दिनों से घमसान चल रहा था. हालांकि प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी की तरफ से इस अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ पटना हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है, जिसका अभी फैसला नहीं आया है.
छिन गयी उचकागांव प्रमुख-उपप्रमुख की कुरसी
शीतलहर में भी गरमाया रहा राजनीतिक माहौलगहमागहमी के बीच अविश्वास पर हुई वोटिंगपक्ष में 13 व विरोध में पड़े छह वोटफोटो-12संवाददाता, उचकागांव अंतत: उचकागांव प्रमुख और उपप्रमुख को अपनी कुरसी गंवानी पड़ी. भारी शीतलहर के बीच उचकागांव प्रखंड की राजनीतिक माहौल गरम रहा. पहली बार प्रखंड मुख्यालय पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इतना गहमागहमी था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement