डोर टू डोर पांच दिनों तक चलेगा कार्यक्रमसंवाददाता, गोपालगंज जिले में 18 जनवरी से पल्स पोलियो का अभियान चलेगा. पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच साल के बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. डोर-टू-डोर पोलियो अभियान का कार्यक्रम चलेगा. स्वास्थ्य विभाग करीब सवा चार लाख बच्चों को दो बूंद की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है. ग्रामीण और शहरी इलाके के सभी बच्चों को दवा दी जायेगी. पोलियो अभियान लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अंतिम तैयारी चल रही है. पल्स पोलियो के कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से छूटे नहीं, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि 18 जनवरी से 20 जनवरी तक पोलियो का कार्यक्रम चलेगा. पोलियो अभियान की सफलता के लिए सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया जा चुका है. पोलियो अभियान में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी की सेविका को लगाया जायेगा. साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर लगाये जायेंगे. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. पोलियो अभियान कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी सरकारी अस्पतालों में पोलियो की मॉनीटरिंग कर पीएचसी प्रभारी को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.
सवा चार लाख बच्चों को कल से पिलायी जायेगी पोलियोरोधी दवा
डोर टू डोर पांच दिनों तक चलेगा कार्यक्रमसंवाददाता, गोपालगंज जिले में 18 जनवरी से पल्स पोलियो का अभियान चलेगा. पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच साल के बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. डोर-टू-डोर पोलियो अभियान का कार्यक्रम चलेगा. स्वास्थ्य विभाग करीब सवा चार लाख बच्चों को दो बूंद की खुराक पिलाने का लक्ष्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement