Advertisement
15 बच्चों ने अस्पताल में लिया जन्म
गोपालगंज : 15 जनवरी, 15वां योग और वर्ष 2015 पर सदर अस्पताल में 15 बच्चों ने जन्म लिया. नये साल के पहली त्योहार के मौके पर बच्चों के जन्म लेते ही अस्पताल परिसर में किलकारियां गूंज उठीं. परिजन भी मकर संक्रांति के दिन नये मेहमान के आगमन से उत्साहित दिखे. स्वास्थ्यकर्मियों के बीच जम कर […]
गोपालगंज : 15 जनवरी, 15वां योग और वर्ष 2015 पर सदर अस्पताल में 15 बच्चों ने जन्म लिया. नये साल के पहली त्योहार के मौके पर बच्चों के जन्म लेते ही अस्पताल परिसर में किलकारियां गूंज उठीं.
परिजन भी मकर संक्रांति के दिन नये मेहमान के आगमन से उत्साहित दिखे. स्वास्थ्यकर्मियों के बीच जम कर मिठाइयां बांटी गयी. किसी के घर लक्ष्मी, तो किसी ने अपने बच्चे को राम नाम दिया. पूरे दिन अस्पताल परिसर में जश्न का माहौल रहा. सदर अस्पताल की जीएनएम कुमारी रेणु के मुताबिक बुधवार को करीब 18 मरीजों को प्रसव पीड़ा होने पर लाया गया था.
रात के 1.10 बजे के बाद से ही बच्चों के जन्म लेने का सिलसिला शुरू हो गया. गुरुवार की दोपहर तक 15 बच्चों ने जन्म ले लिया था. सभी बच्चे स्वस्थ बताये गये. अस्पताल प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था की गयी थी. मरीजों को नयी चादर और कंबल से लेकर शिशु को बेहतर तरीके से रखने की व्यवस्था की गयी थी. सदर अस्पताल में मकर संक्रांति के दिन जन्म लिये 15 शिशुओं में आठ लड़के हैं. सात बेटियां हैं. घर में पहली बार पुत्री के जन्म लिये जाने से परिजन काफी उत्साहित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement