17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15:15 में 59 शुभ मुहूर्त में बजेगी शहनाई

शादियों के लिए महत्वपूर्ण है यह वर्ष15 वर्षों के बाद आया है यह मौका21 जनवरी से गुंजेगी शहनाई की आवाजसंवाददाता, गोपालगंजविवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार युवाओं के लिए साल 2015 सौगात लेकर आया है. पिछले 15 वर्षों के बाद यह शुभ मुहूर्त आया है, जो 59 शुभ मुहूर्त में बजेगी शहनाई. युवाओं […]

शादियों के लिए महत्वपूर्ण है यह वर्ष15 वर्षों के बाद आया है यह मौका21 जनवरी से गुंजेगी शहनाई की आवाजसंवाददाता, गोपालगंजविवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार युवाओं के लिए साल 2015 सौगात लेकर आया है. पिछले 15 वर्षों के बाद यह शुभ मुहूर्त आया है, जो 59 शुभ मुहूर्त में बजेगी शहनाई. युवाओं के लिए जीवन साथी चुनने का यह बेहतर मौका लेकर आया है. सभी महत्व वाली लग्न में ही शादियां होगी. जो वर्षों से शादी के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह वर्ष महत्वपूर्ण होगा. हालांकि, इस साल शादियों की बहार रहेगी. ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ पंकज शुक्ला के अनुसार 2015 में हर व्यक्ति को मुहूर्त के हिसाब से कुछ आजादी मिलेगी. पिछले सालों की अपेक्षा इस साल शादी के अधिक मुहूर्त हैं. 27 जुलाई से देवशयनी एकादशी के बाद विवाह बंद हो जायेगा. इसके बाद 23 नवंबर को देव उठान के बाद फिर से विवाह के मुहूर्त निकल रहे हैं. डॉ विजय ओझा का कहना है कि साल में तीन माह अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में विवाह नहीं हो सकेंगे. फरवरी के बाद मई और अप्रैल में शादी के सबसे अधिक मुहूर्त निकल रहे हैं.इन तिथियों में है मुहूर्तजनवरी – 21, 26, 27, 29, 30फरवरी – 8, 9, 10, 11, 14, 15, 22मार्च – 7, 8, 9, 10अप्रैल – 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30मई – 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 19, 20, 25, 27, 28, 30जून – 3, 5, 6, 7, 11, 12, 13जुलाई – 21, 23, 24, 25,जुलाई – 27 को देवशयन एकादशी शुरू होते ही विवाह बंद हो जायेंगे.नवंबर – 23, 24, 26, 27दिसंबर – 4, 3, 7, 8, 13, 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें