22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करसघाट पैक्स का चुनाव कराने का आदेश

तैयारी में जुटा प्रशासन : पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य का होगा चुनाव सिधवलिया : सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पैक्स का चुनाव कराने का आदेश प्राधिकार ने दे दिया है. प्राधिकार से आदेश मिलते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं, रद्द चुनाव पुन: कराये जाने से राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी […]

तैयारी में जुटा प्रशासन : पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य का होगा चुनाव
सिधवलिया : सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पैक्स का चुनाव कराने का आदेश प्राधिकार ने दे दिया है. प्राधिकार से आदेश मिलते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं, रद्द चुनाव पुन: कराये जाने से राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है.
हालांकि मतदान कराने की तिथि प्राधिकार ने निर्धारित नहीं की है. फरवरी में चुनाव कराने के कयास लगाये जा रहे हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन केंद्र बनाये गये हैं.
मतदाता प्रारूप से संबंधित आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. पैक्स अध्यक्ष, कार्यकारिणी पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे. मतदान के लिए बूथ का चयन करने का काम भी शुरू हो गया है. वरीय पदाधिकारियों की देख-रेख में चुनाव संपन्न जायेगा. गौरतलब है कि एक नवंबर को प्रखंड की 13 पैक्स का चुनाव होना था. 12 पैक्स में चुनाव कराया गया, जबकि करसघाट पैक्स का चुनाव कोरम के अभाव में प्राधिकार ने रद्द कर दिया गया था. चुनाव रद्द करने के बाद दुबारा कराने का आदेश प्राधिकार ने दिया है.
अध्यक्ष पद के लिए होगा घमसान
करसघाट पैक्स में चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए इस बार भी घमसान होगा. चुनाव की तैयारी शुरू होते ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इलाके में मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने की तैयारी में जुट गये हैं. फिलहाल चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार अपनी दावेदारी कर रहे हैं.
रद हुए चुनाव में भी परशुराम सिंह, बैजनाथ सिंह तथा संजय कुशवाहा ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी किया था. हालांकि बाद में कोरम के अभाव में चुनाव रद होने से उम्मीदवारों की तैयारी पर पानी फिर गयी.
कोरम के अभाव में रद्द हुआ था चुनाव
सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पैक्स का चुनाव एक नवंबर, 2014 को होना था. लेकिन, प्राधिकार ने कोरम के अभाव में चुनाव रद्द कर दिया था. चुनाव के लिए दूसरी तिथि की घोषणा प्राधिकार ने नहीं की है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ा था. एक पैक्स को छोड़ कर शेष 12 पैक्स के लिए चुनाव कराया गया था.
क्या कहते हैं निर्वाची पदाधिकारी
प्राधिकार की ओर से करसघाट पैक्स का चुनाव कराने का आदेश मिला है. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन देना दे सकते हैं.
दिनेश कुमार सिंह, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें