फोटो-3गोपालगंज. घने कुहरे के साथ बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. दोपहर तक सड़क पर वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा. मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों को कांपते हुए घर पहुंचना पड़ा. सर्वाधिक ठंड मंगलवार की सुबह लोगों ने महसूस की. पांचवें दिन निकली धूप मुगालता साबित हुई. न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस (डिसे) पर आ गया. अधिकतम तापमान बढ़ कर 18 पर आ गया. घना कुहरा और हवा के कारण सर्वाधिक कठिनाई का सामना गरीबों को करना पड़ा. बस और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भी कमी देखी गयी. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम पूर्वानुमान मौसम के बारे में 18 जनवरी तक के लिए जो पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार अधिकतम तापमान 18-22 और न्यूनतम 7-10 डिसे के बीच रहेगा. आंशिक बदली के बीच सूरज भी मौजूद रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 14 से 15 जनवरी तक आंशिक बदली रहेगी. 16 को मौसम साफ रहेगा. 17-18 को कुहरा रहेगा. डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो मौसम अभी और सतायेगा. मौसम विद् एमएस लाल के अनुसार, जनवरी के तीसरे हफ्ते तक ठंड से राहत की उम्मीद कम है.कैसे अलग है जनवरी 2015 जनवरी, 2004 से 2014 के बीच 2007, 2012 और 2015 ही ऐसे वर्ष रहे, जब न्यूनतम तापमान के लिहाज से सर्वाधिक कम तापमान 12 जनवरी या इसके बाद हुआ. बाकी वर्षों में अमूमन जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते की शुरु आत में यह स्थिति आ जाती है. इस साल अगर अब इसके बाद न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड बनता है, तो यह भी खुद में अप्रत्याशित होगा.तीन वर्षों का 12 जनवरी का मौसमवर्ष अधिकतम न्यूनतम2013 17.5 8.82014 19.6 10.72015 18.3 6.8
BREAKING NEWS
धूप ने और बढ़ा दी गलन, लाइट जला कर चली गाडि़यां
फोटो-3गोपालगंज. घने कुहरे के साथ बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. दोपहर तक सड़क पर वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा. मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों को कांपते हुए घर पहुंचना पड़ा. सर्वाधिक ठंड मंगलवार की सुबह लोगों ने महसूस की. पांचवें दिन निकली धूप मुगालता साबित हुई. न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement