बरवां स्थित प्राथमिक विद्यालय में विवेकानंद जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन संवाददाताकटेया. मानवता के कल्याण के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इसका अनुसरण करके ही संपूर्ण विश्व का कल्याण संभव है. आज विश्व में नैतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक ह्रास तेजी से हो रहा है. लोग उपभोक्तावादी संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हंै. ये बातें कटेया प्रखंड के बरवां स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में आयोजित विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित इंटर कॉलेज के प्राचार्य उमेशचंद्र पांडेय ने कही. इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा भारती समग्र विकास संस्थान सोता धरहरा के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में यूपी एवं बिहार के कई शिक्षाविद् एवं विद्वानों ने अपनी बातें रखी. यूपी से आये सूर्य प्रकाश यादव ने कहा कि विवेकानंद ने देशहित एवं जनहित एवं राष्ट्राभिमान को इनसान के लिए महत्वपूर्ण बताया. साथ ही धर्म को मानव के लिए आवश्यक बताया. उनका धर्म संपूर्ण मानवता के कल्याण में था. किसी पूजा -पद्धति में नहीं. इस अवसर पर जोखन प्रसाद शास्त्री, विश्व रंजन स्वरूप पाठक, महेश्वर मिश्र, हरिशंकर चौबे सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का आरंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया. अतिथियों के स्वागत के लिए शिक्षक राधेश्याम ने स्वागत गीत गाये. सभा की अध्यक्षता योंगेद्र तिवारी एवं संचालन चंद्रशेखर दुबे ने की. मौके पर कमलेश रजक, विपिन बैठा, चंद्रजीत शर्मा, मुन्ना पांडेय, महाजन वर्मा, उप प्रमुख विनय तिवारी सहित क्षेत्रीय शिक्षक एवं श्रोता उपस्थित थे.
मानव कल्याण के लिए विवेकानंद के विचार महत्वपूर्ण : पांडेय
बरवां स्थित प्राथमिक विद्यालय में विवेकानंद जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन संवाददाताकटेया. मानवता के कल्याण के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इसका अनुसरण करके ही संपूर्ण विश्व का कल्याण संभव है. आज विश्व में नैतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक ह्रास तेजी से हो रहा है. लोग उपभोक्तावादी संस्कृति की ओर आकर्षित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement