30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब के जेल में डेढ़ वर्ष से सजा काट रहा सतेंद्र

गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा कला के युवक सतेंद्र राय पिछले डेढ़ वर्ष से सऊदी अरब के अलखर्ज शहर जेल में सजा काट रहा है. परिजनों ने गुरुवार को अपर समाहर्ता विभागीय जांचहेमंत नाथ देव के समकक्ष उसे रिहा कराने की अपील की है. जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर गृह […]

गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा कला के युवक सतेंद्र राय पिछले डेढ़ वर्ष से सऊदी अरब के अलखर्ज शहर जेल में सजा काट रहा है.

परिजनों ने गुरुवार को अपर समाहर्ता विभागीय जांचहेमंत नाथ देव के समकक्ष उसे रिहा कराने की अपील की है. जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर गृह विभाग के प्रधान सचिव और विदेश मंत्रालय से अपील करने की तैयारी में जुट गया है. ध्यान रहे कि कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा के निवासी युगल किशोर राय के पुत्र सतेंद्र राय फरवरी, 2013 में घर की माली हालत को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सऊदी अरब डेढ़ लाख रुपये कर्ज कर गया था. वह हउमलबाद हालदी हनवेसरी कंपनी में चालक के पद पर काम करने लगा. बिना लाइसेंस के जबरन गाड़ी चलवाया जाता था.
विरोध करने पर मालिक के द्वारा धमकी दी जाती थी. इस बीच उसे मालिक की तरफ से झूठा मुकदमा कर अगस्त, 2013 में जेल में डाल दिया गया. इस बीच सतेंद्र राय का तीन वर्षीय पुत्र बीमारी से ग्रसित है. बुजुर्ग मां और पिता सदमे में हैं. इनके सामने कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. पीड़ित सिकंदर सिंह ने अपने भाई सतेंद्र राय को सऊदी अरब के जेल से रिहा कराने की अपील की है. अपर समाहर्ता ने पीड़ित को आश्वस्त किया कि रिहाई के लिए प्रशासन हर स्तर पर सहयोग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें