– 22 दिसंबर से शुरू है आवेदन लेने की प्रक्रियासंवाददाता, गोपालगंजनिदेशानुसार जिले में प्राइमरी से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. संबंधित नियोजन इकाई कार्यालयों में आवेदन जमा करने की गति काफी धीमी है. डीइओ ने कहा कि इसके लिए सभी नियोजन इकाइयों को दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं. जिला पर्षद, नगर पर्षद, नगर पंचायतों के अलावा सभी प्रखंडों व पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा आवेदन लेने के लिए कर्मियों का पदस्थापन भी कर दिया गया है. शिक्षक नियोजन के लिए संबंधित नियोजन इकाई कार्यालयों में ही आवेदन पत्र जमा किये जा रहे हैं. जिला पर्षद से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नियोजन के लिए जिला पर्षद में 69 आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं. नगर पर्षद कर्मी अजय कुमार ने कहा कि अबतक नगर पर्षद अंतर्गत शिक्षक नियोजन के लिए 30, नगर पंचायत कटेया के लिए 27 तथा नगर पंचायत बरौली अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के लिए 82 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि करीब आते देख अभ्यर्थी अपने-अपने आवेदन भरने के लिए बेचैन दिख रहे हैं. बावजूद, अभी इसमें तेजी की रफ्तार नहीं आ रही है.
BREAKING NEWS
जिला पर्षद में 69 आये शिक्षक अभ्यर्थी के आवेदन
– 22 दिसंबर से शुरू है आवेदन लेने की प्रक्रियासंवाददाता, गोपालगंजनिदेशानुसार जिले में प्राइमरी से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. संबंधित नियोजन इकाई कार्यालयों में आवेदन जमा करने की गति काफी धीमी है. डीइओ ने कहा कि इसके लिए सभी नियोजन इकाइयों को दिशा-निर्देश दिये जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement