मिलेगा कल्याणकारी योजना का लाभदुकानदारों की मार्केट कमेटी का गठनफुटपाथी दुकानदारों का होगा रजिस्ट्रेशन -बदलेगी शहर की सूरत व वेंडरों की सीरत फोटो न.9संवाददाता, गोपालगंजशहर के फुटपाथी दुकानदारों का अपना परिचय पत्र होगा. रोजगार करने के साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. अब जल्द ही न सिर्फ शहर की सूरत बदलेगी, बल्कि वेंडरों की सीरत भी बदल जायेगी. यह सब होगा वेंडर पुनर्वास समिति एक्ट 2014 के तहत. वेंडरों के पुनर्वास के प्रयास का कारवां शहर में चल पड़ा है. बुधवार से प्रारंभ इस योजना का कार्य गुरुवार को भी किया गया. गुरुवार को नगर पर्षद के कर्मचारियों और कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बंजारी, पोस्ट ऑफिस चौक तथा मौनिया चौक पर फुटपाथी दुकानदारों के साथ बैठक कर योजना का कार्यरूप समझाया तथा फुटपाथी दुकानदारों की मार्केट कमेटी का गठन किया. अब तक चार जोन की कमेटी का गठन किया जा चुका है. पूरे शहर के वेंडरों को 12 जोनों में बांटा गया है. नौ जनवरी तक कमेटी गठित करने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. तत्पश्चात दुकानदारों का सर्वेक्षण एवं रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. गुरुवार को कमेटी गठन एवं बैठक में नासरी प्रतिनिधि राजीव कुमार, प्रधान सहायक रवींद्र कुमार मांझी, छोटे लाल यादव, फुटपाथी दुकानदार निरंजन कुमार, पप्पू कुमार, हरेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.क्या कहते हैं अधिकारीसमयसीमा के अंदर योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास जारी है. तीव्र गति से कमेटी का गठन हो रहा है. जल्द ही अच्छे परिणाम मिलेंगे. मनोज कुमार पवन, कार्यालय पदाधिकारी, नप
BREAKING NEWS
वेंडरों को मिलेगा परिचय पत्र
मिलेगा कल्याणकारी योजना का लाभदुकानदारों की मार्केट कमेटी का गठनफुटपाथी दुकानदारों का होगा रजिस्ट्रेशन -बदलेगी शहर की सूरत व वेंडरों की सीरत फोटो न.9संवाददाता, गोपालगंजशहर के फुटपाथी दुकानदारों का अपना परिचय पत्र होगा. रोजगार करने के साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. अब जल्द ही न सिर्फ शहर की सूरत बदलेगी, बल्कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement