17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 पैक्स से डीसीओ ने किया जवाब तलब

मामला किसानों का डाटाबेस उपलब्ध नहीं कराये जाने काजवाब नहीं देने पर सहकारिता अधिनियम के तहत होगी कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजधान अधिप्राप्ति कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने जिले की 46 पैक्स से जवाब तलब किया है. उन्होंने कहा, पैक्स की प्रबंध समिति से पत्र प्राप्त होने के साथ ही […]

मामला किसानों का डाटाबेस उपलब्ध नहीं कराये जाने काजवाब नहीं देने पर सहकारिता अधिनियम के तहत होगी कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजधान अधिप्राप्ति कार्य में लापरवाही बरते जाने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने जिले की 46 पैक्स से जवाब तलब किया है. उन्होंने कहा, पैक्स की प्रबंध समिति से पत्र प्राप्त होने के साथ ही अपना जवाब अवश्य दें, अन्यथा पैक्स के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बार- बार मांग किये जाने के बाद भी पैक्स के द्वारा किसानों का डाटाबेस कार्यालय को मुहैया नहीं कराया गया. इससे धान अधिप्राप्ति के कार्य में कठिनाई हो रही है. जिन पैक्स से जवाब तलब किया गया है, उनमें गोपालगंज की यादोपुर शुक्ल,थावे की लक्षवार, सिधवलिया की बुचेया, सुपौली मांझा की बथुआ, बैकुंठपुर की उसरी, परसौनी, खैरा आजम, हकाम, गंहारी, फैजुल्लाहपुर, चमनपुरा, बखरी, अजबीनगर कटेया की अमेया, बैकुंठपुर, करकटहां, रामदास बगही, फुलवरिया की कररिया, बरौली की सदौवा, बेलसड़, देवापुर, कल्याणपुर, महम्मदपुर निलामी, माधोपुर, सलेमपुर पश्चिमी, सरेया नरेंद्र, भोरे की डोमनपुर, विजयीपुर की भरपुरवा, चौमुखां, मुसहरी, पंचदेवरी की मझवलिया, हथुआ की फतेहपुर, बरीराय भान, चैनपुर, हथुआ, खैरटिया, कुशौधी, मछागर जगदीश, मछागर लक्षीराम, रतनचक, सेमराव, सिंगहा शामिल हैं. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने कहा कि पैक्स के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने की स्थिति में पैक्स प्रबंध समिति पर सहकारिता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. पैक्स से जवाब तलब किया गया है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें