Advertisement
छेड़खानी का आरोप लगा कर पिता-पुत्र को पीटा
गोपालगंज : विजयीपुर थाने के सुमेरपुर गांव में पिता-पुत्र की पड़ोसियों ने छेड़खानी का आरोप लगा बेरहमी से पिटाई की. घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए विजयीपुर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देख सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित नगीना राम व उनके पुत्र बबन राम बताये गये हैं. बबन राम […]
गोपालगंज : विजयीपुर थाने के सुमेरपुर गांव में पिता-पुत्र की पड़ोसियों ने छेड़खानी का आरोप लगा बेरहमी से पिटाई की. घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए विजयीपुर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देख सदर अस्पताल भेज दिया.
पीड़ित नगीना राम व उनके पुत्र बबन राम बताये गये हैं. बबन राम पहले से मानसिक रूप से ग्रसित है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुमेरपुर गांव के नगीना राम रिक्शा चलाने का काम करते थे. गांव के कुछ लोग उनके पुत्र बबन राम पर महिला से र्दुव्यवहार का आरोप लगा पिटाई करने लगे.
बेटे को पीटते देख बचाने पहुंचे पिता के साथ भी मारपीट की गयी. घटना में दोनों घायल हो गये. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर विजयीपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement