24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालकों को नहीं मिल रहा लाइसेंस

विभाग के पास चार महीने से नहीं है स्मार्ट कार्ड10 हजार से अधिक चालक कार्यालय का लगा रहे चक्करबाइक एजेंसियों को की जा रही आपूर्तिसंवाददाता, गोपालगंजबाइक चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल रहा है. पिछले चार महीने से जिला परिवहन कार्यालय के पास चालकों को लाइसेंस देने के लिए स्मार्ट कार्ड नहीं है. लगभग 10 […]

विभाग के पास चार महीने से नहीं है स्मार्ट कार्ड10 हजार से अधिक चालक कार्यालय का लगा रहे चक्करबाइक एजेंसियों को की जा रही आपूर्तिसंवाददाता, गोपालगंजबाइक चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल रहा है. पिछले चार महीने से जिला परिवहन कार्यालय के पास चालकों को लाइसेंस देने के लिए स्मार्ट कार्ड नहीं है. लगभग 10 हजार से अधिक वाहन व बाइक चालक अपने लाइसेंस के लिए जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उन्हें हर दिन एक ही जवाब मिलता है कि स्मार्ट कार्ड नहीं है. विभाग के द्वारा स्मार्ट कार्ड मुहैया कराये जाने के बाद लाइसेंस मिल जायेगा. विभाग की इस लापरवाही का नतीजा चालकों को भुगतना पड़ रहा है. पुलिस कप्तान के द्वारा चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के क्रम में बाइक चालकों को लाइसेंस नहीं रहने के कारण अर्थदंड भी भरना पड़ रहा है. कई चालकों का आरोप है कि विभाग के द्वारा मुहैया कराये गये स्मार्ट कार्ड दलालों के माध्यम से जिले में संचालित बाइक एजेंसियों को उपलब्ध करायी जाती है. जबकि इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें