हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती मांझा थाने के श्रीरामपुर गांव का मामलासंवाददाता, गोपालगंज रंगदारी में खेत से सब्जी नहीं देने पर किसान पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में किसान गंभीर रुप से घायल है, जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में भरती कराया गया है. घायल किसान को चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया है. घटना मांझा थाने के श्रीरामपुर गांव की है. हमलावर घटना के बाद से फरार है. पीडि़त परिजन दहशत में हैं. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ बयान दर्ज किया है. किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की देर शाम श्रीरामपुर गांव में बलराम महतो नामक किसान खेत में गया था, जहां गांव के तीन प्रभावशाली लोग पहुंचे और रंगदारी के रुप में खेत से सब्जी देने की मांग करने लगे. किसान ने जब इसका विरोध किया तो लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसान को छुड़ाया. गंभीर हालत में घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. पुलिस ने घायल किसान के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. देर शाम तक किसी भी नामजद की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
रंगदारी में सब्जी नहीं देने पर जानलेवा हमला
हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती मांझा थाने के श्रीरामपुर गांव का मामलासंवाददाता, गोपालगंज रंगदारी में खेत से सब्जी नहीं देने पर किसान पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में किसान गंभीर रुप से घायल है, जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में भरती कराया गया है. घायल किसान को चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement