गोपालगंज: बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत जीविका के माध्यम से बनाये गये स्वयं सहायता समूहों को ऋण की स्वीकृति प्रदान कर वितरण किया जायेेगा.
शनिवार की शाम डीडीसी सुनील कुमार ने कौशल विकास केंद्र में बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने खेती के लिए स्केल फाइनेंस पर भी चर्चा की, जिसमें प्रति एकड़ के हिसाब से फाइनेंस बढ़ा कर दिये जाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर द सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक के अलावा डीडीएम नवार्ड प्रिय रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह, जीविका के जिला समन्वयक के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे.