बेगूसराय (नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोरचा, जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक राज्य संयोजक चंद्रकांत की अध्यक्षता में हुई. इसमें बाघा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह के साथ मारपीट की घटना की निंदा की गयी.
राज्य संयोजक चंद्रकांत ने कहा कि शिक्षा समिति या ग्रामीणों को कानून अपने हाथ में लेकर शिक्षकों को अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं है. यदि प्रधानाध्यापक की गलती थी, तो उच्चधिकारी को जांच के लिए आवेदन दिया जाता तथा दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाती. पर, जनप्रतिनिधियों द्वारा जान–बूझ कर सोची–समझी रणनीति के तहत विद्यालय भवन निर्माण, विकास, मध्याह्न् भोजन, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि की राशि को हड़कपने के उद्देश्य से शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन समेत अन्य विभागीय पदाधिकारियों से शिकायत की गयी है. अगर तीन दिनों के अंदर इस घटना में दोषी लोगों पर कारवाई नहीं हुई, तो शिक्षक संघर्ष मोरचा आंदोलन के लिए विवश होगा. बैठक में मोरचा के अन्य नेताओं में रामशंकर पटेल, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, देव कुमार राय, दीपक कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.