बिहारशरीफ (नालंदा) : 25 जुलाई को स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित विश्वासघात यात्रा को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है.
इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मंत्री सह प्रवक्ता धीरेंद्र रंजन ने कहा कि जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. जिले के सारे पार्टी पदाधिकारी गांव–गांव जाकर विश्वासघाती व भ्रष्टाचार में लिप्त नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों से अधिक–से–अधिक संख्या में श्रम कल्याण केंद्र में पहुंचने की अपील कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विश्वासघात यात्रा में नीतीश सरकार को हटाने का शंखनाद किया जायेगा. जिलाध्यक्ष श्री सिंह एवं प्रवक्ता श्री रंजन ने छपरा जिले में सरकारी योजना का जहरीली भोजन खाने से बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. साथ हीं बोधगया में महाबोधि मंदिर में सीरियल बम विस्फोटे व पिछले एक माह में हुई घटनाओं से उत्पन्न अराजक स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति से नीतीश सरकार को बरखास्त करने की मांग की.
इधर भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय पवनसूत कोल्ड स्टोरेज में आयोजित बैठक में विश्वासघात यात्रा की सफलता को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर महामंत्री विजय कृष्ण, सुरेश प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, समीर कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार, अमित गौरव आदि मौजूद थे.