– 10 ट्रांसफॉर्मरों में लगेंगे स्वीच व अर्थिंग -एनएच किनारे के हटाये जायंेगे 373 खंभे-बदले जायेंगे जर्जर व पुराने तारसंवाददाता, गोपालगंजअब शहर को जगमग करने के लिए आठ नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. वहीं, 10 ट्रांसफॉर्मरों में स्वीच व अर्थिंग लगा कर दुरुस्त किया जायेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा की गयी. उन्होंने समीक्षा के क्रम में उपस्थित संवेदकों को कई आवश्यक निर्देश दिये. वहीं, वर्ष 2013-14 के कार्यों को हर हाल में मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत 389 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है. इनमें 237 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि बीआरजीएफ योजना से गोपालगंज-झझवा एवं गोपालगंज- कुचायकोट एनएच 28 के किनारे लगाये गये खंभे को हटाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि एनएच किनारे लगाये गये सभी 373 खंभों को हटाया जायेगा, ताकि एनएच को छह लाइन बनाया जा सके इस कार्य को पूरा करने के लिए एक माह की समयसीमा निर्धारित की गयी है. वहीं, सभी जर्जर व पुराने तार को बदले जाने का निर्देश भी दिया गया. समीक्षा के क्रम में गोदरेज एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं देख डीएन ने फटकार भी लगायी. बैठक में कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमांशु कुमार, राजीव कुमार सहित बिजली कंपनी के कई अधिकारी मौजूद थे.
आठ नये ट्रांसफॉर्मर से जगमग होगा शहर
– 10 ट्रांसफॉर्मरों में लगेंगे स्वीच व अर्थिंग -एनएच किनारे के हटाये जायंेगे 373 खंभे-बदले जायेंगे जर्जर व पुराने तारसंवाददाता, गोपालगंजअब शहर को जगमग करने के लिए आठ नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. वहीं, 10 ट्रांसफॉर्मरों में स्वीच व अर्थिंग लगा कर दुरुस्त किया जायेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा डीएम कृष्ण मोहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement