19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में नये इंस्पेक्टर को होगी कई बड़ी चुनौती

एक महीने में हुए दो लूट कांडों का अभी तक नहीं हुआ खुलासाचोरी की घटनाओं पर पुलिस ने अभी तक नहीं लगा पायी लगामसंवाददाता, हथुआस्थानीय थाने के नए इंस्पेक्टर रैंक के थानेदार प्रियब्रत को कई बडी चुनौतियों का सामना करना पडेगा. सात पंचायत क्षेत्र के इस थाने में एक महीने में हुए दो लूट कांडों […]

एक महीने में हुए दो लूट कांडों का अभी तक नहीं हुआ खुलासाचोरी की घटनाओं पर पुलिस ने अभी तक नहीं लगा पायी लगामसंवाददाता, हथुआस्थानीय थाने के नए इंस्पेक्टर रैंक के थानेदार प्रियब्रत को कई बडी चुनौतियों का सामना करना पडेगा. सात पंचायत क्षेत्र के इस थाने में एक महीने में हुए दो लूट कांडों का खुलासा पुलिस अभी नहीं कर पाई है. नया गांव पुल पर एक शराब व्यवसायी से 80 हजार की लूट तथा दो दिन बाद हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर मठिया के समीप हथुआ के व्यवसायी से 1.25 लाख की लूट कर ली गई थी. जिसका खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है. वही बाजार में दुकानों में चोरी की घटनाएं आये दिन होती जा रही है. नवंबर माह में किसान भवन से बीस बोरा गेहूं की बीज सहित बाजार के दो किराना दुकानों में चोरी हुई. जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. हथुआ में सर्वाधिक बाइक की चोरी की घटनाएं भी होती रही है. इस पर स्थानीय पुलिस ने अभी तक अंकुश नहीं लगा पाया है. हथुआ थाना अपग्रेड होने से यहां इंस्पेक्टर रैंक की थानेदार का पदस्थापना तो हो गया है. लेकिन आम जनता को नए थानेदार से कई उम्मीद है. मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल थाने में पदस्थापित 94 बैच के प्रियब्रत हथुआ थाने में प्रभार तो ले लिये है. लेकिन फिलहाल उनके अवकाश रहने पर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह चार्ज में है. कुल मिला कर कहा जाय तो हथुआ थाने के अपग्रेड होने से लोगों को क्राइम कंट्रोल होने की उम्मीद जग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें