24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में छात्राएं करें राज्य का नाम रोशन : विधायक

प्रोत्साहन राशि पाकर उत्साहित हुईं छात्राएंफोटो 16संवाददाता, उचकागांवशिक्षा के जगत में सरकार द्वारा जो महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हंैं, उससे छात्राओं को आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलेगा. ये बातें हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने प्रखंड के रघुवा जमसड़ स्थित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रोत्साहन राशि के वितरण के दौरान कहीं. […]

प्रोत्साहन राशि पाकर उत्साहित हुईं छात्राएंफोटो 16संवाददाता, उचकागांवशिक्षा के जगत में सरकार द्वारा जो महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हंैं, उससे छात्राओं को आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलेगा. ये बातें हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने प्रखंड के रघुवा जमसड़ स्थित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रोत्साहन राशि के वितरण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जदयू की सरकार के पूर्व विद्यालय में गिनी-चुनी छात्राएं ही जाती थीं. आज छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या विद्यालय में देखी जा रही है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से छात्राएं गांव व जिला ही नहीं राज्य का नाम भी रोशन कर रही हंै. विद्यालय में छात्राओं को बीच साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति के साथ-साथ वर्ग में प्रथम स्थान पानेवाली दसवीं की छात्राओं को 10-10 रुपये के चेक का भी वितरण किया गया. समारोह को डॉ ललन राय, बबलू मिश्र आदि ने भी संबोधित किया. छात्रा अर्चना कुमारी ने गीत को प्रस्तुत किया. विद्यालय में कुल 10 लाख 22 हजार पांच सौ रुपये वितरित किये गये. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका जया कुमारी, शकुंतला देवी, कलावती देवी भी मौजूद थीं. वहीं, स्वामी प्रकाशानंद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि के वितरण का उद्घाटन श्री सिंह ने किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच 46 लाख रुपये का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें