18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल राशि पा छात्राओं के सपनों को लगे पंख

फोटो न. 24- पोशाक राशि लेती छात्रा.संवाददाता.सिधवलियाअपग्रेड हाई स्कूल जगीरहां में साइकिल राशि पाकर छात्राओं के सपनों को पंख लग गये .छात्र -छात्राओं के बीच साइकिल एवं पोशाक राशि का वितरण हुआ. राशि पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं . सिधवलिया प्रखंड के उक्त विद्यालय में 310 बच्चों को मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि […]

फोटो न. 24- पोशाक राशि लेती छात्रा.संवाददाता.सिधवलियाअपग्रेड हाई स्कूल जगीरहां में साइकिल राशि पाकर छात्राओं के सपनों को पंख लग गये .छात्र -छात्राओं के बीच साइकिल एवं पोशाक राशि का वितरण हुआ. राशि पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं . सिधवलिया प्रखंड के उक्त विद्यालय में 310 बच्चों को मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि 25 सौ रुपये की दर से बीडीओ दिनेश कुमार सिंह सीओ अमरेंद्र प्रताप शाही व हेडमास्टर रजनीकांत तिवारी ने बांटा . वहीं बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना राशि एक हजार के दर से 292 छात्राओं को दिया गया.स्कूल में कैंप लगाकर प्रशासनिक देखरेख में योजनाओं का लाभ बच्चों बीच दिया गया . मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को 10 हजार प्रोत्साहन राशि चेक भी बीडीओ के हाथों वितरित हुआ. जिसमें पुनीता ,अनु ,एकता, मधु ,अमृता,नेहा,रोशनी सहित 11 छात्राओं के नाम शामिल हैं. स्कूल की दशवीं व नौवीं कक्षा की पूजा,आरती ,प्रियंका ,वसंती ,चंदा आदि राशि पाकर काफी खुश थे. मौके पर शिक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव ,प्रिय भाकर ,राजेश रमन,राजू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें