गोपालगंज. जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में रविवार को कृषि मेला लगेगा. दो दिवसीय कृषि सह उपादान मेले का उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन करेंगे. कृषि मेले को लेकर कृषि विभाग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के निर्देश पर दो दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में सभी प्रखंडों के अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे.
वहीं, कृषि यंत्रों की बिक्री के लिए 35 अलग – अलग स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां पर किसान कृषि यंत्रों की खरीदारी अनुदानित दर पर करेंगे. उन्होंने को अनुदान का लाभ दिलाये जाने को लेकर विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया था. सभी प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति प्रदान करते हुए इसकी सूचना किसान को दे गयी है, ताकि किसान कृषि मेले में पहुंच कर अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीदारी करेंगे.