12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 245 सेक्टर पदाधिकारी की हुई नियुक्ति : डीएम

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम मो मकसूद आलम ने सभी राजनीतिक दलों के जिलास्तरीय प्रतिनिधियों व जिलाध्यक्ष के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की.

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम मो मकसूद आलम ने सभी राजनीतिक दलों के जिलास्तरीय प्रतिनिधियों व जिलाध्यक्ष के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की. चुनाव आयोग के निदेशों को बैठक में सभी सूचनाएं साझा की गयीं. स्वच्छ, निष्पक्ष,भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए मतदान कार्य संपादन के लिए कुल 21739 कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया गया है. इसमें 245 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति पूर्व में ही कर ली गयी है. इन्हीं कर्मियों में से वेतनमान, पद के अनुरूप मतदान, मतगणना कार्यों का आवंटन यथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों की नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है. वलनरेबुल बूथों में केंद्रीय बल, राज्य सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति होगी, जो वलनरेबुल एरिया के मतदाताओं पर विशेष ध्यान देंगे. क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो ऑर्ब्जवर, केंद्रीय पुलिस बल, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्त रहेंगे. कार्मिकों के कल्याण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को दवा के किट उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी मतदाता चुनाव के समय अपनी पहचान के लिए मतदाता पहचान-पत्र अपने साथ लायेंगे, जिन मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र निर्गत नहीं हुआ है या जो अपने मतदाता पहचान-पत्र खो चुके हैं या जिन्हें त्रुटिपूर्ण पहचान पत्र मिल गये हैं, की पहचान वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक के द्वारा की जायेगी.

वैकल्पिक दस्तावेजों में इनको मिलेगी प्राथमिकता :

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य सरकार, केंद्र सरकार अंडरटेकिंग, लोक उपक्रम, स्थानीय निकाय द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र. बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा निर्गत फोटो पहचान-पत्र, पैन-कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब-कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत निर्गत स्मार्ट-कार्ड, पेंशन कागजात फोटोग्राफ सहित, ऑफिशियल आइकार्ड एवं आधार कार्ड शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें