23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगरा गांव को नक्सलियों ने दी उड़ाने की धमकी

10 किमी में चिपकाया गया धमकी भरा पोस्टर27 से 30 दिसंबर के बीच धमाके करने की चेतावनी पोस्टर ने पुलिस की बढ़ायी बेचैनी, दहशत में ग्रामीण फोटो न. 25 कविलासपुर बाजार में चिपकाया गया पोस्टर फोटो न. 26 पोस्टर को पढ़ते गांव के ग्रामीण संवाददाता. गोपालगंज जिले में बढ़ती माओवादी पैठ के बीच गुरुवार को […]

10 किमी में चिपकाया गया धमकी भरा पोस्टर27 से 30 दिसंबर के बीच धमाके करने की चेतावनी पोस्टर ने पुलिस की बढ़ायी बेचैनी, दहशत में ग्रामीण फोटो न. 25 कविलासपुर बाजार में चिपकाया गया पोस्टर फोटो न. 26 पोस्टर को पढ़ते गांव के ग्रामीण संवाददाता. गोपालगंज जिले में बढ़ती माओवादी पैठ के बीच गुरुवार को थावे थाने के उदवंत राय के बंगरा गांव को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गयी. धमकी भरा परचा बाजार से लेकर दस किमी इलाके में पोस्टर चिपका कर दिया गया है. गांव में आगामी 27 से 30 दिसंबर के बीच धमका करने की चेतावनी पोस्टर में दी गयी है. इस पोस्टर ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. ग्रामीण भी धमकी भरा पोस्टर से दहशत में हैं. ग्रामीण नक्सलियों के द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने की बात बता रहे है. जबकि पुलिस ने नक्सलियों के पोस्टर होने से इनकार किया है. एएसपी अनिल कुमार ने पोस्टर चिपकाये जाने की पुष्टिकरते हुए पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस के अलर्ट होने की बात कही है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे शरारती तत्वों के द्वारा किया गया कार्य मान रही है. मांझा तथा थावे पुलिस को इस मामले में संयुक्त जांच का आदेश दिया गया है. साथ ही गांव में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थावे और मांझा थाना क्षेत्र में कविलासवा बाजार से लेकर बंगरा, गोपला मठ, भगवानपुर, अमैठी आदि इलाको में करीब दस किलोमीटर की क्षेत्र में चिपकाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें