तपेश्वर नाथ उच्च विद्यालय का हालसंवाददाता, पंचदेवरीतपेश्वर नाथ उच्च विद्यालय वर्ष 2010 में अपग्रेड हुआ. इसी वर्ष से यहां इंटरमीडिएट के छात्रों का नामांकन शुरू हो गया. बिना शिक्षक और बिना भवन के इंटर के दो बैच यहां से पढ़ाई कर निकल चुके हैं. लेकिन, आज तक इस विद्यालय पर शिक्षा विभाग की नजर नहीं पड़ी. सिर्फ नामांकन कराओ और डिग्री पाओ के तर्ज पर यहां की सारी व्यवस्था संचालित होती है. इंटर के छात्रों के लिए यहां न तो भवन है, न पुस्तकालय, न प्रयोगशाला और न ही भवन एवं शिक्षक. ऐसे में यहां की शिक्षा व्यवस्था का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है. अपग्रेड होने के चार वर्षों के बाद भी यहां न तो पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था की गयी और न ही भवन बना. भवन नहीं होने के कारण हाइस्कूल के भवन में ही इंटर की कक्षाएं संचालित होती हैं. चार वर्षों के बाद विभाग ने कुछ रहम जरूर किया. 2014 में मात्र तीन शिक्षकों की नियुक्ति की गयी, लेकिन अब भी शिक्षकों के 11 पद खाली हैं. हिंदी और अर्थशास्त्र को छोड़ कर यहां किसी भी विषय की पढ़ाई नहीं होती है. सबसे अधिक परेशानी साइंस के छात्रों को होती है. छात्रों ने बताया कि संसाधनों के अभाव के कारण इस विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. ” इंटर के छात्र – छात्राओं के लिए आज तक भवन नहीं बना है. 14 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें मात्र तीन शिक्षक ही हैं. अन्य संसाधनों का घोर अभाव है. विभाग से इसकी मांग की गयी हैरामचंद्र सिंह, प्रधान शिक्षक कॉलेज की प्रमुख समस्याएं.. 11 शिक्षकों के पद हैं खाली.. प्रयोगशाला और लाइब्रेरी का अभाव.. आज तक नहीं बना भवन.. नहीं है कोई लिपिक .. शिक्षक ही करते हैं आदेशपाल का काम.. शौचालय का है अभाव .. शुद्ध पेयजल का अभाव
तीन शिक्षकों के भरोसे चलता है कॉलेज
तपेश्वर नाथ उच्च विद्यालय का हालसंवाददाता, पंचदेवरीतपेश्वर नाथ उच्च विद्यालय वर्ष 2010 में अपग्रेड हुआ. इसी वर्ष से यहां इंटरमीडिएट के छात्रों का नामांकन शुरू हो गया. बिना शिक्षक और बिना भवन के इंटर के दो बैच यहां से पढ़ाई कर निकल चुके हैं. लेकिन, आज तक इस विद्यालय पर शिक्षा विभाग की नजर नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement