आधार फीड न करनेवाले बैंकों पर होगी कार्रवाईउपभोक्ताओं की परेशानी क ो देख कंपनी भी सख्तगोपालगंज. बैंकों द्वारा आधार कार्ड को फीड करने में लापरवाही पर डीएम कृष्ण मोहन ने सख्ती दिखायी है. इसमें साफ तौर पर कहा कि यदि 31 दिसंबर तक रसोई गैस ग्राहकों का आधार फीड नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सभी सरकारी योजनाओं के लाभ पाने के लिए आधार कार्ड से जोड़ने जा रही है. यह राष्ट्रीय कार्य है. इस कार्य में बैंक अधिकारियों को भी जवाबदेही सौंपी गयी है. लेकिन, अधिकारी आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने में लापरवाही दिखा रहे हैं. छुट्टी के दिन भी बैंक अधिकारी उपभोक्ताओं के खाते से आधार कार्ड को जोड़ने का काम करें. यदि कोई दिक्कत आ रही है, तो उपभोक्ताओं से संपर्ककरें. इसमें गैस एजेंसी संचालकों का भी सहयोग लिया जाये. डाटा फीडिंग की रोजाना समीक्षा की जाये. उधर, इंडियन गैस एजेंसी के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप कुमार ने गैस एजेंसी में पहुंच कर जांच की. सोमवार को उमर गैस एजेंसी को छोड़ कर बाकी एजेंसियों में ताले लटके देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब सोमवार को भी एजेंसी के कार्यालय को खोल कर उपभोक्ताओं के फॉर्म को जमा कराने का कार्य पूरा किया जाये. ग्राहकों को परेशानी न हो, इस पर पूरा ध्यान विभाग भी दे रहा है.
सोमवार को भी खुलेगें गैस एजेंसी कार्यालय
आधार फीड न करनेवाले बैंकों पर होगी कार्रवाईउपभोक्ताओं की परेशानी क ो देख कंपनी भी सख्तगोपालगंज. बैंकों द्वारा आधार कार्ड को फीड करने में लापरवाही पर डीएम कृष्ण मोहन ने सख्ती दिखायी है. इसमें साफ तौर पर कहा कि यदि 31 दिसंबर तक रसोई गैस ग्राहकों का आधार फीड नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई होगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement