27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों का वेतन प्रतिवर्ष बढ़ेगा

गोपालगंज. नियोजित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालाध्यक्षों की प्रतिवर्ष वेतनवृद्धि होगी. अब नियुक्ति की तारीख से ही वेतनवृद्धि का लाभ दिया जायेगा. माध्यमिक शिक्षकों के नीयत वेतन में एक वर्ष के उपरांत प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए 300 रुपये एवं अप्रशिक्षित शिक्षक के लिए 200 रुपये, उच्च माध्यमिक शिक्षकों में प्रशिक्षित के लिए 400 रुपये […]

गोपालगंज. नियोजित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालाध्यक्षों की प्रतिवर्ष वेतनवृद्धि होगी. अब नियुक्ति की तारीख से ही वेतनवृद्धि का लाभ दिया जायेगा. माध्यमिक शिक्षकों के नीयत वेतन में एक वर्ष के उपरांत प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए 300 रुपये एवं अप्रशिक्षित शिक्षक के लिए 200 रुपये, उच्च माध्यमिक शिक्षकों में प्रशिक्षित के लिए 400 रुपये एवं अप्रशिक्षित के लिए 300 रुपये एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 300 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. माध्यमिक शिक्षक संघ, गोपालगंज के तदर्थ समिति के सदस्य आशुतोष कुमार मिश्र ने सरकार के इस फैसले को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की सैद्धांतिक जीत बतायी है. विदित हो कि राज्य सरकार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वेतनवृद्धि पहले तीन वर्ष पर देने का फैसला किया था. लेकिन, बाद में वृद्धि के लिए नियमावली एक अप्रैल, 2010 को लागू की गयी. उप नियमावली की प्रतिवर्ष वार्षिक वृद्धि की बात तो हुई, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. अधिसूचना निकालने की तारीख से शिक्षा विभाग ने 18 दिसंबर, 2014 को जारी पत्र में उसमें सुधार कर दिया. अब नियुक्ति के एक वर्ष बाद से ही वेतनवृद्धि की गणना होगी. इस आशय का पत्र सभी डीएम और डीइओ को भेजा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें