Advertisement
अब बेटियां सिखायेंगी नशेड़ियों को सबक
गोपालगंज : नशा कर घर पहुंचनेवालों के लिए बुरी खबर है. अब नशेड़ियों को गांव की बेटियां सबक सिखाने की तैयारी में हैं. भूल से नशा कर घर पहुंचे, तो पूरी रात बाहर गुजारनी पड़ेगी. इस के लिए अब बेटियों ने कमान संभाल ली है. बेटियों ने बैठक कर किशोरी मंडल का गठन किया है. […]
गोपालगंज : नशा कर घर पहुंचनेवालों के लिए बुरी खबर है. अब नशेड़ियों को गांव की बेटियां सबक सिखाने की तैयारी में हैं. भूल से नशा कर घर पहुंचे, तो पूरी रात बाहर गुजारनी पड़ेगी. इस के लिए अब बेटियों ने कमान संभाल ली है.
बेटियों ने बैठक कर किशोरी मंडल का गठन किया है. प्रखंड के लोक शिक्षा केंद्र, एकडेरवां के सभागर भवन में मुखिया सावित्री देवी की अध्यक्षता में किशोरी मंडल के गठन के लिए आमसभा की गयी. मुखिया की अध्यक्षता में किशोरी महिला मंडल का गठन किया गया. किशोरी मंडल में 45 सदस्यों का चुनाव किया गया. किशोरी मंडल के सदस्यों की उम्र 14 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक है. इस किशोरी मंडल की युवतियां गांव को नशामुक्त बनाने के लिए सोमवार से पहल शुरू कर देंगी.
महिलाओं में जागरूकता लाना उद्देश्य : महिला मंडल के सदस्य ग्राम पंचायत राज, एकडेरवां के गांवों में बाल विवाह एवं नशा मुक्ति को जड़ से मिटाने के लिए काम करेंगी. किशोरी मंडल का मुख्य उद्देश्य है कि बाल विवाह को रोकना तथा गांवों को नशामुक्त बनाना है. घर में जाकर महिलाओं में जागरूकता लाना बेटियों का काम होगा. घर की महिलाओं को नशा के कारण हो रही बरबादी पर उन्हें विस्तार से बता कर उनकी आंखों को खोलते हुए संगठन से जोड़ने का काम करेंगी. महिला उत्पीड़न के लेकर एक जुटता लाकर गांव को सम्मान दिलाने का संकल्प बेटियों ने लिया है.
महिलाओं का उत्थान करेंगी बेटियां : किशोरी मंडल की बेटियां घरेलू हिंसा को समाप्त कर महिलाओं का उत्थान करने का काम करेंगी. उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम करेंगी. बैठक को संबोधित करते हुए वरीय प्रेरक सह सचिव सुनील कुमार ने महिला सशक्तीकरण पर विशेष चर्चा की. श्री कुमार ने कहा कि नशा करनेवाला व्यक्ति आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है. उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने की अपील की. मौके पर एनवाइसी ममीता कुमार, अमित कुमार शर्मा, बीटी शहजादी राज, निकहत परवीन, गुड़िया कुमारी, मीरा कुमारी, फरहा खातून, सबीना खातून, महजबीना खातून, तबस्सुम परवीन, रुखसाना खातून, शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, राघव तिवारी, जितेंद्र कुमार राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement