आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम किया कुचायकोट के भठवा मोड़ के पास हुआ हादसा लोगों ने ट्रकचालक को पकड़ कर धुनाई कीफोटो न. 22संवाददाता. सासामुसा कुचायकोट थाने के भठवा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार किसान को कुचल दिया. इस घटना में किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. नाराज लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना की सूचना पाकर कुचायकोट की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. किसान मठिया दयाराम निवासी रामचंद्र यादव (55) थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्री यादव साइकिल से अपने घर जा रहे थे. मठिया मोड़ के पास राजधानी लाइन होटल के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने किसान को कुचल दिया. गुस्साये लोगों ने ट्रकचालक को पकड़ कर धुनाई कर दी. बाद में एनएच जाम कर हंगामा करने लगे. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया जा सका. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. उधर, किसान की मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया.
किसान को ट्रक ने कुचला, मौत
आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम किया कुचायकोट के भठवा मोड़ के पास हुआ हादसा लोगों ने ट्रकचालक को पकड़ कर धुनाई कीफोटो न. 22संवाददाता. सासामुसा कुचायकोट थाने के भठवा मोड़ के समीप शनिवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार किसान को कुचल दिया. इस घटना में किसान की मौत घटनास्थल पर ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement