गोपालगंज : जिले के सर्पदंश पीड़ितों की जान अब भगवान भरोसे हैं. सरकारी अस्पतालों के बाद नीजि दुकानों से भी एवीएस का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. यहां के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी सहित रेफरल अस्पतालों में भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा. इस कारण सांप काटने के बाद एवीएस इंजेक्शन के लिए पीड़ित के परिजनों को भटकना पड़ रहा है.
एंटीवेनम के लिए भटक रहे मरीज
गोपालगंज : जिले के सर्पदंश पीड़ितों की जान अब भगवान भरोसे हैं. सरकारी अस्पतालों के बाद नीजि दुकानों से भी एवीएस का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. यहां के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी सहित रेफरल अस्पतालों में भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा. इस कारण सांप काटने के बाद एवीएस इंजेक्शन के लिए पीड़ित के […]
* इंजेक्शन की हो रही कालाबाजारी
सर्पदंश का इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में नहीं मिलने से कालाबाजारी का खेल शुरू हो गया है. जिले के अधिकांश निजी दुकानों के पास भी इंजेक्शन नहीं है. जिनके पास है, वे निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेच रहे हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल के सामने एक दवा दुकानदार ने जादोपुर के बगहां गांव के पीड़ित को 1200 रुपये में इंजेक्शन दिया, जबकि इंजेक्शन का मूल्य 971 रुपये था. दवा पर्याप्त मात्रा में बाजार में उपलब्ध नहीं होने पर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement