मेनू के अनुसार एमडीएम नहीं देख जतायी नाराजगी शिक्षक व रसोइया को लगायी फटकार फोटो न. 20 ,21संवाददाता. बैकुंठपुर मध्याह्न भोजन में अनियमितता की शिकायत मिलने पर बीडीओ तृप्ती वर्मा शुक्रवार को स्कूल की जांच करने पहुंची. बीडीओ के पहुंचते विद्यालय के रसोइया रसोई घर की सफाई एवं पोषाहार तैयार करने में जुट गये. जबकि विद्यालय के शिक्षक अपने-अपने वर्ग कक्ष में पढ़ाने चले गये. बीडीओ ने सबसे पहले स्कूल के मेनू चार्ट पर दर्ज पोषाहार तालिका को देखा, जिसमें शुक्रवार को बच्चों को छोला-पुलाव और सलाद अंकित था. बच्चों को निर्धारित तालिका के अनुसार पोषाहार नहीं दिया गया था. बच्चों के लिए चना की सब्जी और चावल बना था. स्कूल की रसोइया टुनटुन साह, शीला देवी, कौशल्या देवी ने बताया कि जितनी सामग्री मिलती है. उसके अनुसार भोजन तैयार किया जाता है. वहीं, पोषाहार में हरी सब्जी का पता नहीं था. स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या 800 है. स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रतिदिन करीब 550 बच्चों के लिए एमडीएम तैयार कराया जाता है, जबकि नामांकित बच्चों में 50 फीसदी भी बच्चे जांच के समय मौजूद नहीं थे. बीडीओ ने विद्यालय की इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए रसोइयों को फटकार ही नहीं लगायी, बल्कि शिक्षकों को ध्यान देने का निर्देश दिया. विद्यालय की जांच के समय हेडमास्टर विद्यालय में नहीं थे. जांच के समय विद्यालय क्षेत्र के कई ग्रामीण भी मौजूद थे.
देवकुली स्कूल में बीडीओ ने की जांच
मेनू के अनुसार एमडीएम नहीं देख जतायी नाराजगी शिक्षक व रसोइया को लगायी फटकार फोटो न. 20 ,21संवाददाता. बैकुंठपुर मध्याह्न भोजन में अनियमितता की शिकायत मिलने पर बीडीओ तृप्ती वर्मा शुक्रवार को स्कूल की जांच करने पहुंची. बीडीओ के पहुंचते विद्यालय के रसोइया रसोई घर की सफाई एवं पोषाहार तैयार करने में जुट गये. जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement