मंद-मंद बह रही ठंडी हवा पड़ रही धूप पर भारी आने वाले दिनों में पारा और लुढ़क सकता हैफोटो नं-6 गोपालगंज. ठंड के इस मौसम में पारा दस डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकार्ड किया गया गुरुवार को जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, शुक्रवार को घट कर यह 9.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. हालांकि आसमान से बादल छंटते ही बुधवार को दिन में भगवान भाष्कर के दर्शन हुए, लेकिन ठंड कम होने के बजाये और बढ़ गयी. मंद-मंद बह रही ठंडी हवा धूप पर भारी पड़ी. शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया. लोग घरों के भीतर दुबके रहे. तीन दिन पहले हुई रिमझिम बारिश के बाद तापमान लगातार गिरता जा रहा है. हालांकि शुक्रवार को दिनभर आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. बावजूद इसके ठंडी हवाओं ने घूप की तपिश कम कर दी. हालांकि धूप निकलने से दिन में लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली. पहाड़ों पर बर्फबारी व उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर यहां भी देखा जा रहा है. यही कारण है कि धूप निकलने के बाद भी पारा लगातार गिरता जा रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा और लुढ़क सकता है.
धूप पर भारी पड़ी ठंडी हवा
मंद-मंद बह रही ठंडी हवा पड़ रही धूप पर भारी आने वाले दिनों में पारा और लुढ़क सकता हैफोटो नं-6 गोपालगंज. ठंड के इस मौसम में पारा दस डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकार्ड किया गया गुरुवार को जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, शुक्रवार को घट कर यह 9.7 डिग्री सेल्सियस पर आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement