21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ मिटायेगा परीक्षा का डर

विद्यार्थियों के मन से एग्जामिनेशन फोबिया मिटाने का प्रयासडर और तनाव दूर करने के लिए बोर्ड द्वारा हर साल हेल्पलाइन की व्यवस्थासंवाददाता.गोपालगंज परीक्षार्थियों के मन से बोर्ड का हौवा मिटाना हो या ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी देना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से छात्रों की काउंसलिंग […]

विद्यार्थियों के मन से एग्जामिनेशन फोबिया मिटाने का प्रयासडर और तनाव दूर करने के लिए बोर्ड द्वारा हर साल हेल्पलाइन की व्यवस्थासंवाददाता.गोपालगंज परीक्षार्थियों के मन से बोर्ड का हौवा मिटाना हो या ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी देना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से छात्रों की काउंसलिंग करेगी. काउंसलिंग के दौरान छात्रों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हेल्पलाइन की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. इन हेल्पलाइनों पर प्रशिक्षित काउंसलर्स विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. छात्रों के मन से परीक्षा का डर और तनाव दूर करने के लिए बोर्ड द्वारा हर साल हेल्पलाइन चलायी जाती है. परीक्षा से कुछ समय पहले चालू होने वाली इन हेल्पलाइनों पर छात्र अपनी शंकाओं का समाधान करते हैं. बोर्ड इस बार हेल्पलाइन को ज्यादा प्रभावी बनाने पर विचार कर रहा है. खासतौर पर पहली बार बोर्ड में बैठने वाले दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के मन से एग्जामिनेशन फोबिया मिटाने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें परीक्षा में रािइटंग स्किल बढ़ाने के टिप्स दिये जायेंगे. गोपालगंज प्राइवेट स्कूल यूनियन के जिला सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्पलाइन पर छात्र कुछ भी पूछने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं. यहीं वजह है कि इस बार हेल्पलाइन को एक माह पहले शुरू किया जा रहा है. ऐसा करने के पीछे मंशा है कि कई बार छोटी-छोटी बातें परीक्षार्थी के मन में तनाव भर देती हैं, जिससे उसका ध्यान पढ़ाई से उचट जाता है. हेल्पलाइन के नंबर बोर्ड द्वारा जनवरी में जारी कर दिये जाएंगे. सीबीएसई द्वारा स्कूलों में भी काउंसलर्स द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कराने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें