गोपालगंज : विभागीय निर्देश के आलोक में 22 दिसंबर से प्रारंभ होनेवाली राशि वितरण को लेकर ऑब्जर्वर के रूप में मिलिंद कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि की प्रखंडवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कुचायकोट के बीइओ ने कम राशि आवंटित होने की बात कही.
विजयीपुर प्रखंड की समीक्षा के दौरान 797 एससी, एसटी तथा बीपीएल के छात्र-छात्राओं की राशि कम गयी है. निर्णय लिया गया कि संबंधित बीइओ इसको लेकर चिह्न्ति विद्यालयों में संबंधित राशि का वितरण बंद करा सकते हैं. कम राशि की डिमांड कर दी गयी है. राशि आते ही उसका भी वितरण कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का वितरण 22 दिसंबर से शुरू होगा. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होगी.
प्रतिदिन होगा अभिलेख क्लोज : ऑब्जर्वर श्री सिन्हा ने 22 दिसंबर से होने प्रारंभिक नियोजन की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नियोजन के दौरान प्रतिदिन मिले आवेदन पत्र के साथ ही रजिस्टर को क्लोज (बंद) कर दिया जायेगा. पंचायत स्तर पर यह काम मुखिया तथा पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा तथा इसकी सूचना उसी दिन बीडीओ/बीइओ को उन्हें देनी होगी, जिसे डीइओ कार्यालय में बीडीओ /बीइओ को उन्हें देनी होगी, जिसे डीइओ कार्यालय में बीडीओ – बीइओ भेजेंगे. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड शिक्षक के रजिस्टर आवेदन लेने के बाद उसी दिन बीडीओ-बीइओ के हस्ताक्षर से क्लोज होंगे तथा उसकी भी सूचना संबंधित पदाधिकारी उसी दिन डीइओ कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने इससे संबंधित कई बातों की समीक्षा की तथा कहा कि निर्देश का पालन हर हालत में समयसीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें. डीइओ अशोक कुमार ने समीक्षात्मक बैठक में कई बातों की चर्चा की तथा विस्तृत जानकारी दी. मौके पर डीपीओ सूर्य नारायण, डीपीओ राकेश कांत राकेश, डीपीओ अरुण कुमार ठाकुर, पीओ कपिलदेव तिवारी, पीओ मनोज कुमार के अलावा जिले के बीइओ आदि उपस्थित थे.