गोपालगंज. आये थे मेहमान बन कर और जाते वक्त पांच लाख की संपत्ति ले उड़े. पीडि़त पति अब दर-दर की ठोकर खा रहा. यह मामला है मीरगंज थाना के हरखौली गांव का. प्रेम शंकर प्रसाद की शादी इसी वर्ष 8 मई, 2014 को सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के पपहर गांव के भेली देवी के साथ हुई है. शादी के बाद वह पति के साथ ससुराल आ गयी. घटना शुक्रवार की बजायी जा रही है. विवाहिता भोली देवी के मायके से तीन लोग आये तथा किसी काम की बात कहते हुए रात्रि में भोली देवी के यहां ठहर गये. सभी लोग खाना खाकर सो गये. रात में ही ठहरे मेहमान एवं भोली देवी घर में रखे दो लाख रुपये तथा गहना, कपड़ा एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गये. सुबह नींद खुलने पर घर में पत्नी एवं मेहमान को नहीं पाकर उसने खोजबीन की. नहीं मिलने पर पत्नी सहित तीन लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
आये मेहमान बन कर, पत्नी समेत लाखों की संपत्ति ले उड़े
गोपालगंज. आये थे मेहमान बन कर और जाते वक्त पांच लाख की संपत्ति ले उड़े. पीडि़त पति अब दर-दर की ठोकर खा रहा. यह मामला है मीरगंज थाना के हरखौली गांव का. प्रेम शंकर प्रसाद की शादी इसी वर्ष 8 मई, 2014 को सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के पपहर गांव के भेली देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement