मरीजों को नहीं मिल रहे आइसीयू एंबुलेंस की सुविधाएं चालक की मौत के बाद महीनों से बंद पड़ा एंबुलेंस फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज ट्रामा सेंटर की एंबुलेंस सेवा महीनों से बंद है. एंबुलेंस नहीं चलने से मरीज परेशान हैं. सबसे महंगे एंबुलेंस के सामान को जंग खा रहा है. इस एंबुलेंस में आइसीयू की सुविधाएं हैं. यह मरीजों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से आया था. स्वास्थ्य विभाग ने ट्रामा सेंटर के साथ इसे आवंटित किया था. ट्रामा सेंटर भले ही नहीं बना, लेकिन, उसकी एंबुलेंस सेवा दो माह चली. इसके बाद से बंद पड़ी है. इसे चालू कराने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले साल यह एंबुलेंस सदर अस्पताल को मिला था. एक मात्र एंबुलेंस था, जिसमें आइसीयू से लेकर कई बेहतर सुविधाएं थीं. मरीजों को इसका लाभ अब नहीं मिल रहा है. एंबुलेंस को बंद करने से उसके उपकरण को जंग खा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एंबुलेंस के चालक की मौत हो गयी है, जिसके कारण यह सेवा बंद है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि चालक को बहाल कर एंबुलेंस की सेवा चालू करायी जायेगी.
बंद हो गयी ट्रामा सेंटर की एंबुलेंस सेवा
मरीजों को नहीं मिल रहे आइसीयू एंबुलेंस की सुविधाएं चालक की मौत के बाद महीनों से बंद पड़ा एंबुलेंस फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज ट्रामा सेंटर की एंबुलेंस सेवा महीनों से बंद है. एंबुलेंस नहीं चलने से मरीज परेशान हैं. सबसे महंगे एंबुलेंस के सामान को जंग खा रहा है. इस एंबुलेंस में आइसीयू की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement